24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

27 लाख गबन के मामले में नोएडा से एक गिरफ्तार

पांडुआ के रहने वाले माया ऑटोमोबाइल के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव दत्त के बैंक अकाउंट से 26 लाख 87000 रुपये गायब होने के सिलसिले में पुलिस ने एक साइबर अपराधी अमरीश गोस्वामी को नोएडा इलाके से गिरफ्तार किया है.

हुगली. पांडुआ के रहने वाले माया ऑटोमोबाइल के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव दत्त के बैंक अकाउंट से 26 लाख 87000 रुपये गायब होने के सिलसिले में पुलिस ने एक साइबर अपराधी अमरीश गोस्वामी को नोएडा इलाके से गिरफ्तार किया है. हालांकि वह व्यक्ति बरेली का रहने वाला है. इस बात की जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कामारकुंडू स्थित हुगली जिला ग्रामीण पुलिस के कार्यालय में एडिशनल एसपी कल्याण सरकार डीएसपी अग्रिश्वर चौधरी और साइबर सेल के इंस्पेक्टर कौशिक सरकार अभिषेक घोष उपस्थित थे. गौरव के अकाउंट से 30 मार्च को करीब 27 लाख रुपये अचानक गायब हो गये थे. इस बाबत उसने साइबर सेल में मामला दर्ज कराया था. बीते 15 जुलाई को पुलिस मामले के छानबीन करते हुए अमरीश गोस्वामी नामक एक व्यक्ति को नोएडा से गिरफ्तार किया. हालांकि वह उत्तर प्रदेश के बरेली इलाके के रहने वाला है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया और 22 जुलाई को चंदननगर कोर्ट में पेश किया गया. इस रुपये गायब करने के पीछे उसके साथ अन्य तीन लोग हैं. इस बात को उसने स्वीकार किया है. उसके हवाले से उसका ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई तरह के अन्य कागजात पुलिस ने जप्त किया है.

अभी उन तीनों के गिरफ्तारी नहीं हुई है. रुपये बरामद कर लिये गये हैं. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel