23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दादपुर में बवंडर का कहर, दर्जनों घरों की छतें उड़ीं

गुरुवार शाम को अचानक आए बवंडर ने दादपुर ब्लॉक अंतर्गत माकालपुर ग्राम पंचायत के बसेरा और अलीपुर गांव में जमकर तबाही मचायी.

बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे ढहे, विद्युत आपूर्ति बाधित

प्रतिनिधि, हुगली.

गुरुवार शाम को अचानक आए बवंडर ने दादपुर ब्लॉक अंतर्गत माकालपुर ग्राम पंचायत के बसेरा और अलीपुर गांव में जमकर तबाही मचायी. दर्जनभर कच्चे और टिन-चाल वाले घरों की छत उड़ गयी. बड़ी संख्या में पेड़ उखड़कर सड़कों और घरों पर गिर गये. बिजली के 11 खंभे टूटकर गिर जाने से पूरे इलाके में अंधेरा छा गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई थी. शाम होते-होते अचानक तेज़ हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई. तभी अचानक एक शक्तिशाली टॉर्नेडो जैसे हवा का चक्र उठकर गांव के मध्य भाग में फैल गया. इस अप्रत्याशित आपदा ने मिनटों में बसेरा और अलीपुर गांव को अस्त-व्यस्त कर दिया.

घटना के समय एक ग्रामीण व्यक्ति उत्पल मोदी के पूरा घर ही गिर गया और इस घटना में उसकी पत्नी घायल हो गयी, जिसे तत्काल नजदीकी पाकुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि उसकी स्थिति अब स्थिर बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार की सुबह पोलबा-दादपुर ब्लॉक के बीडीओ जगदीश बारुई, दादपुर थाना के प्रभारी अभिषेक चौधरी, माकालपुर ग्राम पंचायत के सदस्यगण और अन्य प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. चुंचुड़ा के एसडीओ स्मिता सन्याल शुक्ला ने भी खोज खबर ली.

बीडीओ जगदीश बारुई ने बताया कि राहत कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर किया गया है. पेड़ों को हटाने के लिए पंचायत की ओर से श्रमिक लगाये गये हैं. बिजली विभाग को भी सूचना दी गयी है. जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल हो जायेगी. जिन घरों की छत पूरी तरह उड़ गयी हैं, उनके गृहस्वामियों को तिरपाल और अन्य राहत सामग्री प्रदान की जा रही है.

बवंडर का असर धनियाखाली ब्लॉक तक भी देखा गया. सोमसपुर-2 ग्राम पंचायत के सिथी-पलाशी गांव में भी कई कच्चे मकानों की छत तेज हवाओं में उड़ गयी. हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवारों के लिए शीघ्र क्षतिपूर्ति की व्यवस्था की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel