कल्याणी. नदिया जिले के पलाशीपाड़ा थाना पुलिस ने एक युवक को पिस्तौल व गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. पलाशीपाड़ा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम राजू दफादार है, जो बरनिया रतनपुर का निवासी है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे विजयनगर के झूलतला इलाके में उसे संदिग्ध हालात में घूमते हुए पकड़ा गया. पुलिस को देख युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसके पास से सात एमएम की पिस्तौल और दो राउंड गोलियां बरामद हुईं. युवक इनका कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि युवक के खिलाफ पहले से ही थाने में कई शिकायतें दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है