अलीपुरदुआर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है. साथ ही चेतावनी दी कि आतंकवाद के प्रायोजकों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा- पाकिस्तान इस बात को समझ ले कि उसे उसके घर में घुसकर तीन बार मारा जा चुका है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सिंदूर के साथ क्षेत्र के गहरे सांस्कृतिक और भावनात्मक संबंध का जिक्र किया और दुर्गा पूजा के दौरान बंगाली महिलाओं द्वारा मनाये जाने वाले पारंपरिक अनुष्ठान ‘सिंदूर खेला’ का उल्लेख किया. मोदी ने कहा, मैं सिंदूर खेला की पवित्र भूमि पर खड़ा हूं, तो यह उचित है कि हम आतंकवाद के खिलाफ एक नये संकल्प ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करें. उन्होंने कहा, आतंकवादियों ने हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाने की हिम्मत की. हमारी सेना ने उन्हें सिंदूर की शक्ति का अहसास कराया. कहा, पाकिस्तान के पास दुनिया को देने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है. इससे पहले सिक्किम की स्थापना के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में आयोजित समारोह को ऑनलाइन संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सिक्किम राष्ट्र का गौरव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है