संवाददाता, कोलकाता
सीमा पार कर भारतीय सीमा में आये अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के लिए फर्जी पहचान पत्र के जरिये अवैध तरीके से पासपोर्ट बनाने के मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है. हाल ही में सीबीआइ को जांच के दौरान संदेह के आधार पर मांगने पर गत कुछ महीनों में बनाये गये 500 पासपोर्ट की एक सूची पासपोर्ट दफ्तर से भेजी गयी थी. इस सूची को सीबीआइ ने इडी को भी भेज दिया था.
इडी सूत्र बताते हैं कि इन 500 में से 350 पासपोर्ट को बनाए जाने के एवज में जमा किये गये कागजात पर संदेह होने पर इसकी जांच के लिए एक अलग टीम का गठन किया गया है. इडी सूत्रों का कहना है कि इन 350 पासपोर्ट को बनाने के लिए जिन कागजात को जमा किया गया था, उनमें कितना कागजात असली है, कितना कागजात नकली है, इसकी जांच वह विशेष टीम करेगी.
सूत्रों का कहना है कि इन कागजातों के वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी जिन पुलिसकर्मियों की थी, उनसे भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है. इडी अधिकारी बताते हैं कि उनकी टीम की जांच में पासपोर्ट के लिए जमा करवाये गये जिन कागजातों में गड़बड़ी पायी गयी, उन कागजातों की जिन पुलिस अधिकारियों ने जांच की थी, इस बारे में पता लगाया जायेगा. जिसके बाद आगे उक्त पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जायेगी. जिससे इस गिरोह में कितनी धांधली हुई है, इस गिरोह में और कोई बचा है या नहीं, इसका भी पता लगाया जायेगा. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है