कोलकाता.
आइआइएम कलकत्ता परिसर में हुई एक घटना की शिकायत के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. इस घटना ने परिसर की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं. हरिदेवपुर थाने की ओर से प्रबंधन से सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी गयी है. कैंपस में कहां-कहां कितने सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या कितनी है? इसकी पूरी जानकारी जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया है. सवाल यह उठ रहे हैं कि यदि कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है, तो एक महिला लड़कों के छात्रावास में कैसे घुस गयी? साथ ही परिसर में प्रवेश करने वाली महिला का नाम आगंतुक रजिस्टर में क्यों दर्ज नहीं है? ये प्रश्न शुरू से ही सुरक्षा पर संदेह पैदा कर रहे हैं, क्योंकि आइआइएम कलकत्ता में आमतौर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहती है.संस्थान के सभी मुख्य द्वारों पर पुलिस तैनात रहती है. सुरक्षा कर्मचारी छात्रों को उनका विशिष्ट पहचान पत्र दिखाने के बाद ही अंदर या बाहर जाने देते हैं. बाहर से आने वाले कर्मचारियों से भी बार-बार पूछताछ की जाती है और आगंतुक पुस्तिका में नाम दर्ज करने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाता है.
हालांकि, ये सभी सुरक्षा उपाय कथित घटना के बाद बढ़ाये गये हैं. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर छात्रा, लड़कों के हॉस्टल में क्यों गयी थी और उसके पेय पदार्थ में क्या मिलाया गया था? फिलहाल, मुख्य गेट पर सभी आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है