24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण कर रहे पीएम मोदी : ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऑपरेशन सिंदूर के जरिये राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

कहा : कल चुनाव करायें हम पूरी तरह हैं तैयार

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऑपरेशन सिंदूर के जरिये राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा : केंद्र ने विभिन्न राज्यों में आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस (सैन्य अभियान) का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा. ममता बनर्जी ने कहा : मैं इस बात से निराश हूं कि मोदी ने बंगाल की आलोचना ऐसे समय में की है, जब केंद्र के आतंकवाद विरोधी रुख का समर्थन करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों का दौरा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जब सभी विपक्षी दल एकजुट होकर देशहित में विदेशों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं, उस वक्त केंद्र सरकार राजनीतिक होली खेल रही है. हम ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में हैं, लेकिन पीएम मोदी देशभर में रैली करने में लगे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं वह बेहद गलत है. विपक्ष अगर विदेश जा रहा है, तो वह देश की प्रतिष्ठा बचाने और लोकतंत्र की आवाज उठाने के लिए जा रहा है, न कि देश को बदनाम करने के लिए. ममता ने कहा : वे ””ऑपरेशन बंगाल”” करने की बात कर रहे हैं. मैं उन्हें खुली चुनौती देती हूं, अगर हिम्मत है तो कल ही चुनाव की तारीख का एलान करें. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी ने बंगाल की महिलाओं का अपमान किया है. हम सबका सम्मान करते हैं, लेकिन अपने आत्मसम्मान की कीमत पर नहीं. अगर आप ऑपरेशन बंगालकरना चाहते हैं, तो कल ही चुनाव की तारीख घोषित कीजिये. हम तैयार हैं. बंगाल तैयार है.

पीएम को दी लाइव डिबेट की चुनौती

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी पर ऑपरेशन सिंदूर का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि पहलगाम हमले के दोषी कहां हैं? क्या उन्हें पकड़ा गया? नहीं. लेकिन आप बंगाल को बदनाम कर रहे हैं. आज जब हमारी पार्टी के सांसद अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का बचाव कर रहे हैं, तो पीएम हमारे राज्य को बदनाम करने के लिए बंगाल आते हैं. पीएम मोदी ने प्रचार के लिए गलत वक्त चुना है.

इतना ही नहीं, ममता ने प्रधानमंत्री को बहस की सीधी चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है, तो आइये मेरे साथ लाइव टीवी डिबेट में बैठिये. चाहें तो टेलीप्रॉम्प्टर भी साथ ले आयें. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने संदेशखाली और अब मुर्शिदाबाद में हिंसा करवाया. यह सब पहले से ही रची गयी साजिश थी.

भाजपा पर बंगाल की छवि खराब करने का लगाया आरोप

ममता बनर्जी ने भाजपा पर बंगाल की छवि खराब करने के लिए तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा कि आप इतने बड़े नेता हैं कि जैसे ही अमेरिका कुछ कहता है, आप चुप हो जाते हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल कभी भी भाजपा को वोट नहीं देगा. बंगाल की संस्कृति टैगोर, स्वामी विवेकानंद, गांधी जी की है. आप उनका सम्मान भी नहीं करते. अब आप गांधी जी का नाम भी मिटा देना चाहते हैं. सभी परियोजनाओं का नाम आपके नाम पर रखा जा रहा है. इसकी क्या वजह है? आप हर जगह केवल अपना नाम चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel