प्रतिनिधि, हुगली.
कोन्नगर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक तालाब में जहर मिला कर लाखों रुपये की मछलियों को मार डाला. यह घटना कोन्नगर अल्काली मैदान के पास स्थित ””””””””अल्काली पुकुर”””””””” में हुई, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है. इस तालाब की देखरेख कर रहे बापी मुखर्जी ने बताया कि वह पिछले 26 वर्षों से यहां मछली पालन कर रहे हैं.
उन्होंने हाल ही में बड़ी मात्रा में मछलियां छोड़ी थीं, जिनकी अनुमानित कीमत 12 से 15 लाख रुपये के बीच थी. उन्होंने बताया कि पूर्व में इस तालाब में मछली पकड़ने की प्रतियोगिताएं और मेले भी आयोजित होते रहे हैं. बापी मुखर्जी का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने तालाब में जहरीला रसायन डालकर मछलियों को मार दिया. मंगलवार सुबह जब उन्होंने तालाब में मछलियों को मृत अवस्था में देखा, तो उनके होश उड़ गये. उन्होंने कोन्नगर पुलिस फांड़ी में घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि दोषियों की पहचान की जा सके.
वहीं, बापी ने प्रशासन से न्याय और आर्थिक सहायता की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है