नदिया में माइक बजाने को लेकर हिंसा
प्रतिनिधि, कल्याणीशनिवार को नदिया जिले के नवद्वीप थाना पुलिस ने बहिरचारा गांव से दो लोगों को गिरफ्तार किया. उन पर पुलिस पर हमला करने और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम खोकन मंडल और शहजाद मंडल हैं, जो बहिरचारा गांव के निवासी हैं. नवद्वीप थाना पुलिस के अनुसार, सोमवार को माइक बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गया. इस दौरान कई लोग घायल हुए. पुलिस ने जब झड़प रोकने की कोशिश की, तो उन पर ईंट-पत्थर फेंके गये और पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की गयी. सूत्रों के अनुसार, बहिरचारा गांव में दो दिनों से क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था. टूर्नामेंट खत्म होने पर विजेता टीम के खिलाड़ियों ने तेज आवाज में माइक बजाकर जश्न मनाना शुरू कर दिया. इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने माइक बंद करने को कहा, जिससे दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया और झड़प शुरू हो गयी. पुलिस ने जांच के बाद शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें नवद्वीप महकमा अदालत में पेश किया गया. मामले की जांच जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है