दोनों से पुलिस कर रही है कड़ाई से पूछताछ, एक-दो दिनों में पूरे मामले के खुलासा होने की उम्मीद
प्रतिनिधि, कालूबथान / कोलकाता
कालूबथान ओपी क्षेत्र के खोखरापहाड़ी जागृति उच्च विद्यालय के पीछे जंगल में गत पांच जुलाई को पश्चिम बंगाल के कुल्टी थाना क्षेत्र के रोक्ता गांव निवासी सत्य गोपाल गोप (26) की हत्या के मामले में कालूबथान पुलिस ने लगभग सफलता हासिल कर ली है. पुलिस ने मृतक की बाइक व मोबाइल के साथ खोखरापहाड़ी गांव के ही एक युवक को हिरासत में लिया है. उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस इस संबंध में फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पुलिस संभवत: के दो दिनों में पूरे मामले का खुलासा करेगी. हिरासत में लिया गया युवक कभी-कभी ही मोबाइल का स्विच ऑन कर रहा था.
सर्विलांस पर डाले जाने के कारण वह पकड़ाया. यहां यह उल्लेखनीय है कि बंगाल पुलिस रोकता गांव से पुलिस नामजद आरोपी धीरू गोप से संबंध रखने वाला या कांड में संंलिप्त दूसरे युवक को पश्चिम बंगाल के ही दोमानी काल्ला से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले के उद्वेदन करने को लेकर एक टीम का गठन किया गया था. टीम का नेतृत्व ओपी प्रभारी नीतेश मिश्रा कर रहे थे. ओपी प्रभारी द्वारा पूछताछ करने के बाद इस मामले में एसडीपीओ रजत मानिक बाखला एवं इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद भी हिरासत में लिये गये दोनों युवकों को कालूबथान एवं मैथन में पूछताछ कर रही है. शव पाये जाने के बाद मृतक के पिता राजू गोप ने कालूबथान ओपी में पुत्र सत्य गोपाल का हत्या का शिकायत दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है