संवाददाता, कोलकाता
पुणे के हीरा व्यवसायी ने पोस्ता इलाके में एक स्वर्ण व्यवसायी पर 2.80 करोड़ रुपये के सोने एवं हीरे के गहने लेकर रुपये नहीं चुकाने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता हितेश पनमिया (45) ने इस तरह की शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज करायी है. उन्होंने शिकायत में बताया कि जो जेवरात उन्होंने सप्लाई किये, उनमें हीरे की सॉलिटेयर अंगूठी, हीरा-13.75 कैरेट) और एक पगड़ी, जिसका वजन लगभग 41.990 ग्राम (14 कैरेट) है, इसमें हीरे के 94 टुकड़े जड़े गये हैं. एक जोड़ी चूड़ियां जिनका वजन लगभग 55.13 ग्राम (14 कैरेट) हैं और इनमें हीरे के 80 टुकड़े जड़े गये हैं, इनकी कुल कीमत 2.80 करोड़ रुपये है. जेवरात सप्लाई के बाद आज तक उन्होंने न तो उन वस्तुओं के पैसे दिये और न ही उन्हें वापस किया. इस प्रकार उन्होंने शिकायतकर्ता के साथ धोखाधड़ी की, जिसके परिणामस्वरूप उसे भारी नुकसान हुआ. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है