हुगली
. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को हुगली जिले के आरामबाग सबडिविजन स्थित पांडा ग्राम और गोघाट के कामारपुकुर मठ का दौरा करेंगी. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, मंत्री बेचाराम मन्ना, जिला परिषद सभाधिपति रंजन धारा, कर्माध्यक्ष डॉ सुबीर मुखर्जी, विधायक असीमा पात्र समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने मठ और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमनाशीष सेन ने भी स्थलों का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री दौरे के दौरान जिले में हालिया भारी बारिश से हुए जलजमाव और फसलों के नुकसान को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सकती हैं. हालांकि, मंत्री बेचाराम मन्ना ने बताया कि अब चूंकि जलजमाव की स्थिति सामान्य हो गयी है, इसलिए मुख्यमंत्री का दौरा केवल मठ और निर्धारित कार्यक्रमों तक सीमित रह सकता है. प्रशास न और सुरक्षा एजेंसियां दौरे को शांतिपूर्ण और सफल बनाने में जुटी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है