राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार की शाम दक्षिणेश्वर काली मंदिर पहुंचीं. इस दौरान मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. मंदिर में उन्होंने मां भवतारिणी की पूजा-अर्चना की. सबसे पहले वह भवतारिणी मंदिर के गर्भगृह में दर्शन कीं. वहां पूजा-अर्चना करने के बाद वह नाट्यशाला गयीं. दक्षिणेश्वर मंदिर के अधिकारी ने राष्ट्रपति का अभिनंदन किया. मंदिर के अधिकारी ने राष्ट्रपति को एक प्रमाण पत्र, मंदिर और भवतारिणी की एक साथ तस्वीर और एक स्मृति चिह्न भेंट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है