24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने इंटर्न को दाढ़ी रखने पर आतंकी कहा, हंगामा

दाढ़ी रखने के कारण एक इंटर्न को प्रोफेसर चिकित्सक आतंकी बोल बैठे. कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में हुई घटना को लेकर विवाद शुरू हो गया है.

छात्रों की शिकायत के बाद जांच कमेटी का गठन

प्रोफेसर ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी

प्रोफेसर बोले- मजाक में ऐसी बात कह दी

संवाददाता, कोलकाता

दाढ़ी रखने के कारण एक इंटर्न को प्रोफेसर चिकित्सक आतंकी बोल बैठे. कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में हुई घटना को लेकर विवाद शुरू हो गया है. बुधवार को प्रोफेसर की इस टिप्पणी के खिलाफ कुछ मेडिकल छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. कॉलेज के अध्यक्ष के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. बाद में टिप्पणी को लेकर प्रोफेसर को क्षमा मांगनी पड़ी. घटना दो दिन पहले की है. एक इंटर्न (प्रशिक्षु) कुर्ता-पायजामा पहन कर अस्पताल के इएनटी विभाग में गया था. उसने लंबी दाढ़ी रखी थी. विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि इंटर्न की वेशभूषा को देख प्रोफेसर ने कहा कि पोशाक व दाढ़ी से वह आतंकी लग रहा है. मरीज भी उसे देख कर भयभीत हो सकते हैं. प्रोफेसर ने छात्र को कथित तौर पर कुर्ता-पायजामा की जगह शर्ट-पैंट पहन कर आने और दाढ़ी कटवाने की नसीहत दी. यह सुनकर इंटर्न ने साथी छात्रों को पूरी घटना की जानकारी दी. छात्र संसद की ओर से मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. शिकायत मिलने के बाद अधीक्षक के निर्देश पर जांच कमेटी का गठन किया गया. गुरुवार को कमेटी के सदस्य इंटर्न के साथ बातचीत करेंगे. प्रोफेसर से भी पूछताछ की जायेगी. विरोध प्रदर्शन के बाद प्रोफेसर चिकित्सक ने कहा कि यदि उनकी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए वह दुखी हैं. मजाक में यह कह दिया था. भविष्य में अब वह ऐसी टिप्पणी नहीं करेंगे. कई लोग यह सोच रहे हैं कि सांप्रदायिक रूप से हमने यह बात कही है, लेकिन ऐसा नहीं है. हमारे पास सभी छात्र समान है. उसे दाढ़ी छांट कर आने की बात कही थी, क्योंकि अस्पताल में स्वास्थ्य परिसेवा दी जाती है. उन्होंने अपनी टिप्पणी के लिए क्षमा मांगी. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक इंद्रनील विश्वास ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है.

जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के संवेदनशील मुद्दे पर बात करते समय जिम्मेदार होना होगा. जहां-तहां इस तरह का मंतव्य नहीं किया जाना चाहिए. जांच कमेटी दोनों ही पक्ष से बात कर रिपोर्ट देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel