27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश बनी मूर्तिकारों की चिंता, समय पर डिलीवरी को लेकर दबाव

राज्य भर में दुर्गापूजा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पूजा समितियों को 1.10 लाख रुपये की सहायता और कई सेवाओं पर छूट देने के एलान से आयोजकों में उत्साह का माहौल है.

प्रतिनिधि, हल्दिया.

राज्य भर में दुर्गापूजा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पूजा समितियों को 1.10 लाख रुपये की सहायता और कई सेवाओं पर छूट देने के एलान से आयोजकों में उत्साह का माहौल है. लेकिन इस उत्साह के बीच हल्दिया समेत पूर्व मेदिनीपुर के मूर्तिकारों की चिंता बढ़ा दी है बारिश ने. हल्दिया के इच्छापुर स्थित कुम्हारटोली में मूर्तिकार दिन-रात मिट्टी की देवी प्रतिमाएं बनाने में जुटे हैं. लेकिन लगातार बारिश और नमी के कारण मूर्तियों को सुरक्षित रखना उनके लिए चुनौती बन गया है.

ऑर्डर ज्यादा, मेहनत भारी

करीब 25 वर्षों से मूर्तिकला से जुड़े स्थानीय कारीगर सुभाष जाना ने बताया कि इस बार उन्हें कुल 32 मूर्तियों का ऑर्डर मिला है, जो अब तक के सबसे अधिक ऑर्डर हैं. एक मूर्ति की कीमत एक लाख से चार लाख तक है. करीब 20 कारीगर इस काम में दिन-रात जुटे हुए हैं.

सुभाष जाना ने कहा : हमारी मूर्तियां न सिर्फ पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में जाती हैं, बल्कि झारखंड के रांची तक भी भेजी जाती हैं. हर साल हमारी मूर्तियां कई पुरस्कार जीतती हैं, लेकिन फिर भी आयोजक कारीगरों को वो सम्मान नहीं देते जिसके हम हकदार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel