कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप की रहने वाली महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर नयी दिल्ली ले जाकर एक घर में कैद कर कई बार दुष्कर्म करने की घटना सामने आयी है. किसी तरह से महिला वहां से भाग निकली और अपने घर पहुंची और घटना की शिकायत पाथरप्रतिमा थाने में की. मामले की जांच के तहत पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम टोटन दास है. वह पाथरप्रतिमा इलाके का ही निवासी है. आरोपी के अंतरराज्यीय महिला तस्करी के गिरोह में शामिल होने की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस मामले से जुड़े सभी तथ्यों की जांच कर रही है.घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के कारण काकद्वीप की रहने वाली टूंपा (परिवर्तित नाम) को नौकरी की सख्त जरूरत थी. इसी बीच. उसका परिचय पाथरप्रतिमा इलाके में रहने वाले टोटन नाम के एक शख्स से हुआ. उसने नयी दिल्ली में काम दिलाने की बात कही. जिसके बाद टूंपा उसके साथ वहां चली गयी. आरोप है कि टोटन ने उसे एक घर में कैद रखा और उससे कई दिनों तक दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं. महिला की अश्लील वीडियो भी बनायी गयीं और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी गयी.
इसी बीच. महिला को घर से भागने का मौका मिला और वह किसी तरह से काकद्वीप अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बतायी. इसके बाद घटना की शिकायत पाथरप्रतिमा थाने में दर्ज करायी गयी. महिला की चिकित्सीय जांच करायी गयी. साथ ही आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को काकद्वीप अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है