कोलकाता. अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे रोगी को विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने नया जीवन दिया है. महानगर के चिकित्सक डॉ संजय मंडल व उनकी टीम ने अग्नाशय कैंसर के एक मरीज की महीनों की जटिलताओं, बार-बार संक्रमण की बीमारी का व्हिपल माध्यम से दुर्लभ सफल सर्जरी की. बताया गया है कि मरीज को शुरुआत में गंभीर पीलिया और संक्रमण था और पित्त नली की रुकावट को दूर करने के लिए स्टेंटिंग के साथ ईआरसीपी किया गया था. हालांकि, स्टेंट जल्द ही अवरुद्ध हो गया, जिससे मरीज को फिर से पीलिया हो गया. इसके बाद धातु के स्टेंट के साथ दूसरी ईआरसीपी की गयी, लेकिन कुछ हफ्तों बाद यह भी विफल हो गयी. फिर उसकी हालत स्थिर करने के लिए तीसरी ईआरसीपी की आवश्यकता पड़ी. इसके बाद मरीज को बंगाल और दक्षिण भारत के कई अस्पतालों में ले जाया गया. अंतत: डॉ संजय मंडल की देखरेख में, मरीज की चिकित्सकीय स्थिति में सुधार हुआ. डॉ मंडल ने अग्नाशय कैंसर के लिए सात घंटे तक चली सबसे जटिल सर्जरी में से एक व्हिपल प्रक्रिया से ऑपरेशन किया और इसके बाद उसका सफल परिणाम सामने आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है