कोलकाता. बोलपुर के विधायक और राज्य के लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा एक बार फिर प्राथमिक भर्ती मामले में इडी दफ्तर में नहीं पहुंचे. चंद्रनाथ को गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में पेश होना था, लेकिन वे नहीं गये. सूत्रों के मुताबिक, वे अपने बोलपुर स्थित घर पर ही ठहरे हुए हैं. यानी, यह दूसरी बार है, जब मंत्री इस मामले में ईडी के सामने पेश होने से बच रहे हैं. गुरुवार को केंद्रीय जांचकर्ताओं ने चंद्रनाथ से संपत्ति के दस्तावेज मांगे थे, मंत्री और उनके परिवार की सभी चल-अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज मांगे गये थे, लेकिन चंद्रनाथ पेश होने नहीं गये. इस बार भी उन्होंने कथित तौर पर ईडी से समय मांगा है. उन्होंने ईडी को बताया कि हालांकि वे गुरुवार को नहीं जा सकते, लेकिन वे सभी दस्तावेज तैयार कर रहे हैं, वे जल्द ही केंद्रीय जांच दल के सामने पेश होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है