23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीघा में टूरिस्ट गाइड बुक का विमोचन

राज्य के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे मुर्शिदाबाद, शांतिनिकेतन की तरह अब दीघा में भी पर्यटकों की सुविधा के लिए एक टूरिस्ट गाइड बुक प्रकाशित की गयी है.

होटल व्यवसायियों की पहल पर बुक का विमोचन, कालाबाजारी रोकने में भी करेगी मदद

हल्दिया. राज्य के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे मुर्शिदाबाद, शांतिनिकेतन की तरह अब दीघा में भी पर्यटकों की सुविधा के लिए एक टूरिस्ट गाइड बुक प्रकाशित की गयी है. दीघा-शंकरपुर होटलियर्स एसोसिएशन की इस पहल को बुक का विमोचन किया गया, जिसे लेकर पर्यटन जगत में खासा उत्साह देखा जा रहा है. रविवार को आयोजित एसोसिएशन की 34वीं आमसभा में इस गाइड बुक का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में दीघा-शंकरपुर विकास परिषद के कार्यकारी अधिकारी नीलांजन मंडल, दीघा थाने के ओसी अमित प्रमाणिक, मोहना थाने के ओसी प्रबीर साहा, संगठन के अध्यक्ष सुशांत पात्रा, रामनगर-एक ब्लॉक के शिक्षा कर्माध्यक्ष कौशिक बारिक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इस टूरिस्ट गाइड बुक में दीघा और शंकरपुर के सभी दर्शनीय स्थलों की पूरी जानकारी दी गयी है. साथ ही कालाबाजारी रोकने के लिए इलाके के सभी होटलों के फोन नंबर और किराये की सूची प्रकाशित की गयी है. पर्यटक सीधे होटलों के नंबर पर कॉल कर रूम बुक कर सकते हैं. यदि किसी पर्यटक से तय से ज्यादा किराया लिया जाता है, तो वह कैसे और कहां शिकायत कर सकते हैं, इसकी भी पूरी प्रक्रिया इस गाइड में बतायी गयी है. गाइड बुक सभी होटल और होटल संगठनों के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है.

दीघा-शंकरपुर होटलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशांत पात्रा ने कहा : पर्यटकों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए इस गाइड बुक की जरूरत थी. दीघा में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में कुछ लोग कालाबाजारी भी कर रहे हैं. प्रशासन के सहयोग से हम इस पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं. दीघा-शंकरपुर विकास परिषद के कार्यकारी अधिकारी नीलांजन मंडल ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि पर्यटन को व्यवस्थित और पर्यटक हितैषी बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel