कल्याणी.
नदिया जिले के शांतिपुर में तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुब्रत सरकार को धोखाधड़ी, प्रताड़ना और कई महिलाओं के साथ विवाहेतर संबंध रखने के गंभीर आरोपों के बाद अपने पद से हटा दिया गया है. उन्हें पार्टी के सभी कार्यक्रमों में शामिल होने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है, जब तक कि पार्टी-व्यापी जांच पूरी नहीं हो जाती. कुछ दिन पहले शांतिपुर की एक युवती ने सुब्रत सरकार के खिलाफ शांतिपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. युवती का आरोप है कि सुब्रत सरकार ने अपनी पहली शादी की बात छिपाकर उससे शादी की. शादी के बाद उन्होंने कथित तौर पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, जिसके कारण युवती को अपने पिता के घर वापस लौटना पड़ा. इस शिकायत के मीडिया में आने के बाद पार्टी ने तुरंत कार्रवाई की. नदिया दक्षिण जिला की अध्यक्ष सनत चक्रवर्ती ने बताया कि जब किसी सदस्य के खिलाफ शिकायत या गलत काम का आरोप लगता है, तो पार्टी उसके खिलाफ कार्रवाई करती है. पार्टी शिकायत की जांच कर रही है. फिलहाल उन्हें हटा दिया गया है. वहीं, इन आरोपों के संबंध में तृणमूल नेता सुब्रत सरकार से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है