संवाददाता, कोलकाता.
इंग्लिशबाजार नगरपालिका के तृणमूल पार्षद बबला सरकार की हत्या का आरोपी बबलू यादव ने मालदा अदालत में शुक्रवार सुबह आत्मसमर्पण कर दिया. मालदा जिला पुलिस ने उसकी तलाश के लिए उसकी तस्वीर जारी कर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, लेकिन साढ़े छह महीने बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका था. मालदा शहर के महानंदपल्ली निवासी बबलू यादव ने आज खुद अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. इसके साथ ही इस घटना में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस वर्ष दो जनवरी को मालदा के तृणमूल नेता दुलाल सरकार की सुबह करीब 10:30 बजे हत्या की गयी थी. घटना वाले दिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बिहार के कटिहार जिले के रहनेवाले दो सुपारी किलर समी अख्तर और अब्दुल गनी को गिरफ्तार किया था. इंग्लिश बाज़ार थाने के जादूपुर, गबगाछी निवासी टिंकू घोष को भी गिरफ्तार किया गया था. बाद में इंग्लिश बाज़ार के अभिजीत घोष और अमित रजक को पकड़ा गया. बबला हत्याकांड में तृणमूल नेता नरेंद्रनाथ तिवारी का नाम सामने आने पर उसे हत्या के मुख्य मास्टरमाइंड के रूप में गिरफ़्तार किया गया था. उसके करीबी दोस्त सपन शर्मा को भी दबोचा गया था. कृष्णा रजक उर्फ़ रोहन नामक एक अन्य आरोपी को बिहार से गिरफ़्तार किया गया था. इस बार बबलू यादव ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है