संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने मंगलवार को सियालदह कोर्ट में जांच को लेकर अपनी चौथी स्टेटस रिपोर्ट पेश की है.
हालांकि, उक्त रिपोर्ट को लेकर पीड़िता के माता-पिता संतुष्ट नहीं बताये जा रहे हैं. अदालत में उन्होंने यह दलील रखी कि स्टेटस रिपोर्ट में केवल ‘शब्दों को लेकर खेला’ जा रहा है. उनका यह भी आरोप है कि जांच को लेकर इस दिन पेश की गयी स्टेटस रिपोर्ट, पिछली रिपोर्ट की ही लगभग ‘कॉपी’ है.
आरजी कर में जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या की घटना पिछले साल अगस्त में हुई थी. इस मामले में पुलिस के पूर्व सिविक वॉलंटियर को आजीवन कारावास की सजा भी सुनायी जा चुकी है.
मामले में गिरफ्तार टाला थाने के तत्कालीन ओसी अभिजीत मंडल और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को उक्त मामले में जमानत मिल चुकी है. हालांकि. घोष आरजी कर में वित्तीय अनियमितता के मामले में फिलहाल न्यायिक हिरासत की अवधि संशोधनागार में काट रहा है. बताया जा रहा है कि मामले की जांच को लेकर सीबीआइ अपनी अगली स्टेटस रिपोर्ट 16 जुलाई को अदालत में पेश कर सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है