27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरजी कर कांड: आज सीबीआइ दफ्तर का घेराव करेंगे चिकित्सक

राज्यभर के सीनियर और जूनियर डॉक्टर आरजी कर की पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. इसके लिए चिकित्सक फिर सड़कों पर उतरेंगे.

नौ अगस्त को ‘कालीघाट चलो’ अभियान

संवाददाता, कोलकातापिछले साल अगस्त महीने में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दुष्कर्म एवं हत्या की शिकार जूनियर महिला चिकित्सक के लिए इंसाफ की मांग को लेकर शुक्रवार को डॉक्टर सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय का घेराव करेंगे. राज्यभर के सीनियर और जूनियर डॉक्टर पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. इसके लिए चिकित्सक फिर सड़कों पर उतरेंगे. चिकित्सक केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) की जांच से संतुष्ट नहीं है. ऐसे में सीबीआइ की कथित निष्क्रियता के विरोध में शुक्रवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स अभियान चलाया जायेगा. इस संबंध में वेस्ट बंगाल डॉक्टर्स फोरम की ओर से बताया गया कि शुक्रवार अपराह्न चार बजे यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर तक रैली निकाली जायेगी. रैली में शामिल चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी और नागरिक समाज के लोग हाथों में झाड़ू लेकर सीबीआइ कार्यालय तक पहुंचेंगे. प्रदर्शनकारियों ने सीबीआइ दफ्तर के मुख्य द्वार पर ताला लगाने की धमकी दी है. इस रैली में सीनियर और जूनियर डॉक्टरों के साथ नागरिक समाज के लोग भी हिस्सा लेंगे. ज्वाइंट फ्लेट फॉर्म ऑफ डॉक्टर्स की ओर से यह रैली निकाली जायेगी.

आठ को रात भर प्रदर्शन करेंगे जूनियर डॉक्टर

एक साल पहले मध्य रात्रि में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में अभया यानी पीड़िता की रेप के बाद हत्या कर दी गयी थी. इस भयानक घटना के एक वर्ष पूरा होने पर आठ अगस्त को वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम की ओर से रात नौ बजे श्यामबाजार में अभया की याद में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. श्यामबाजार क्रॉसिंग के पास देर रात तक सभा की जायेगी. अभया मंच की ओर से नौ अगस्त को ‘कालीघाट चलो’ अभियान की भी घोषणा की गयी है. कालीघाट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आवास है. ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स, एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस,वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट सहित अभया मंच के अंतर्गत विभिन्न संगठनों के सदस्य इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे. इस दिन हाजरा क्रॉसिंग पर सभा की जायेगी. वहीं अभया मंच की ओर से 14 अगस्त की मध्यरात्रि में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel