24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोदाम में छापेमारी कर चावल और आटा जब्त किया गया

जिला ग्रामीण पुलिस की डिटेक्टिव एंड्वाइजर ब्रांच (डीईबी) और चंडीतला थाना की संयुक्त टीम ने हाल में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.

ट्रक समेत चालक, सहायक और गोदाम मालिक हिरासत में

हुगली. जिला ग्रामीण पुलिस की डिटेक्टिव एंड्वाइजर ब्रांच (डीईबी) और चंडीतला थाना की संयुक्त टीम ने हाल में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस बात की जानकारी चंडीतला थाना के प्रभारी अनिल कुमार राज ने दी. विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर जंगलपाड़ा कदमतला इलाके में स्थित एक गोदाम पर छापा मारा गया, जहां से एक 16-चक्के वाले ट्रक में लदे 32,000 किलोग्राम चावल और 7,500 किलोग्राम आटा बरामद किया गया. प्रारंभिक जांच में इन सामग्रियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की होने का संदेह है.

पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है तथा ट्रक चालक और उसके सहायक को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही, गोदाम के मालिक अनिल गौरांग को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. यह सारा माल पीडीएस से जुड़ा हो सकता है, जिसे अवैध रूप से संग्रहित और परिवहन किया जा रहा था. इस संबंध में संबंधित सरकारी विभागों को भी सूचित कर आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है.

फिलहाल मामले की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel