24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कवि सुभाष स्टेशन में पड़ी दरार पर राइट्स ने सौंपी रिपोर्ट

यह रिपोर्ट मुख्य रूप से टालीगंज से शहीद खुदीराम खंड तक के एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों की संरचनात्मक स्थिति का आकलन करती है

कोलकाता. कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर स्थित कवि सुभाष (न्यू गरिया) मेट्रो स्टेशन में हाल ही में सामने आयीं दरारों के बाद अवसंरचना परामर्श कंपनी राइट्स ने रेलवे बोर्ड को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है. यह रिपोर्ट मुख्य रूप से टालीगंज से शहीद खुदीराम खंड तक के एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों की संरचनात्मक स्थिति का आकलन करती है, जिसमें आदि गंगा नहर पर बने खंभों पर विशेष ध्यान दिया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, आदि गंगा नहर पर बने खंभे संरचनात्मक रूप से सुरक्षित और बेहतर स्थिति में पाये गये हैं. हालांकि, सार्वजनिक सुरक्षा के लिए किसी भी तरह के बदलाव या समायोजन का निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा लिया जायेगा. गौरतलब है कि कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन के खंभों में दरारें पाये जाने के बाद 28 जुलाई को इसे बंद कर दिया गया था. इसके बाद कोलकाता मेट्रो रेलवे ने घोषणा की थी कि इस 15 साल पुराने स्टेशन के अप प्लेटफॉर्म को तोड़कर दोबारा बनाया जायेगा. इस मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य को नौ महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अधिकारियों ने बताया कि शहीद खुदीराम से दक्षिणेश्वर खंड के बाकी सभी मेट्रो स्टेशनों की स्थिति अच्छी है. मेट्रो रेलवे नियमित रूप से राइट्स के माध्यम से अपने स्टेशनों की संरचनात्मक स्थिति का सर्वेक्षण कराता रहता है. मेट्रो प्रबंधन ने उन दावों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि भारी बारिश के कारण कवि सुभाष स्टेशन में दरारें आयी थीं. प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि यह संरचना 22 मीटर गहराई तक डीप-पाइल फाउंडेशन समूहों पर निर्मित है. सभी डिजाइन संबंधी निर्णय विस्तृत भू-तकनीकी जांच के आधार पर लिए जाते हैं और संरचनात्मक मजबूती और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थापित इंजीनियरिंग मानकों का पालन किया जाता है.

फिलहाल, 32 किलोमीटर लंबी ब्लू लाइन पर कवि सुभाष से सटे शहीद खुदीराम से दक्षिणेश्वर स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चालू है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel