नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो भी
कोलकाता. महानगर के बेहला इलाके में रोहिंग्या घुसपैठियों की ओर से भाजपा कार्यकर्ता पर जानलेवा हमले का संगीन मामला सामने आया है. भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कोलकाता में पार्टी कार्यकर्ता पर हुए हमले का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाये. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. शुभेंदु ने दावा किया कि राज्य सरकार इन घुसपैठियों को राजनीतिक लाभ के लिए संरक्षण दे रही है. साझा किये गये वीडियो में घायल भाजपा कार्यकर्ता की हालत गंभीर दिख रही है. उसके चेहरे और शरीर पर गहरे जख्म नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह हमला बेहला (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र निवासी देबाशीष विश्वास पर शुक्रवार को उस वक्त हुआ, जब उन्होंने अपने घर के सामने कुछ रोहिंग्या मुस्लिमों को खुलेआम गांजा पीने पर विरोध जताया था. विरोध के तुरंत बाद एक शख्स ने देबाशीष पर चाकू और कैंची से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयीं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये घुसपैठिये अब सार्वजनिक स्थलों पर भी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं और विरोध करने पर हमले कर रहे हैं.
शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि कोलकाता में भी इस तरह की आपराधिक गतिविधियां आम हो गयी हैं, क्योंकि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की सेवा में लगे रहने का आरोप लगाया.
और कहा कि एक खास समुदाय के लोगों पर कानून लागू नहीं किया जाता, क्योंकि वे तृणमूल के वोट बैंक हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस ने सुरक्षा कारणों से मुख्य आरोपी को मौके से हटा दिया. घटना को लेकर राज्य सरकार या पुलिस प्रशासन की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है