कोलकाता.
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार की तरह पश्चिम बंगाल में भी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) लागू किया जा सकता है. दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि यदि एनसीआर यहां लागू होता है, तो मतदाता सूची में किसी भी बांग्लादेशी मुसलमान या रोहिंग्या का नाम नहीं होगा. मजूमदार ने जोर देकर कहा कि केवल भारत के वास्तविक नागरिक ही देश में रहने के हकदार हैं और उनके अधिकार तथा नागरिकता पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि बांग्लादेशियों को यह सुविधा नहीं मिलेगी, क्योंकि उन्हें भारत की नागरिकता पाने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से आये मुसलमानों और रोहिंग्याओं के लिए पश्चिम बंगाल में कोई जगह नहीं है और उन्हें किसी भी कीमत पर भारत में रहने की अनुमति नहीं दी जायेगी. मजूमदार ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट नीति है और पार्टी इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है