एजेंसियां, कोलकाता.
मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा और बर्बादी का मंजर रविवार को भी सड़कों पर जले हुए वाहनों, लूटे गये शॉपिंग मॉल और फार्मेसी में तोड़फोड़ के रूप में देखने को मिला.
मुर्शिदाबाद में रविवार को सड़कें सुनसान रहीं, दुकानें बंद रहीं और लोग घरों के अंदर ही रहे. पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बल धूलियान, शमशेरगंज और सूटी क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रहे हैं, जहां पिछले दो दिनों से हिंसा जारी है. मीडिया की टीम जब धुलियान में गयी तब कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें एक क्षतिग्रस्त इमारत के भीतर बम के छर्रे तथा फर्नीचर की राख दिखाई, जिन्हें उपद्रवियों ने प्रांगण में जमा कर आग लगा दी थी. एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, ‘हम अचंभित रह गये, क्योंकि अचानक सैकड़ों लोगों का एक हथियारबंद गिरोह सामने आ गया. वे खून के प्यासे थे और चिल्ला रहे थे कि हमारे समुदाय के किसी भी सदस्य को इस क्षेत्र में रहने की अनुमति नहीं दी जायेगी, क्योंकि हम अधिनियम के माध्यम से वक्फ भूमि को छीनने की साजिश में सहयोग कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमने जब उनसे गुहार लगायी, तो उन्होंने हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन कई बम धमाके किये और मौके से भागने से पहले संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. पुलिस काफी देर बाद पहुंची.’ सूटी में एक दवा की दुकान के मालिक गश्त कर रहे जवानों से आश्वासन मिलने के बाद अपनी दुकान में हुए नुकसान का आकलन कर रहा था. उसने बताया, ‘मैं यहां 50 साल से रह रहा हूं, लेकिन ऐसा तांडव कभी नहीं देखा. एक उन्मादी भीड़ अचानक मेरी दुकान की ओर मुड़ी और इससे पहले कि मैं और मेरे कर्मचारी कुछ कर पाते, वे परिसर में घुस गये, हमारी पिटाई की और दुकान में लूटपाट शुरू कर दी.
जब उत्पात जारी रहा, तो हम मौके से भाग गये.’ विनाश का ऐसा ही मंजर सूटी, शमशेरगंज और धुलियान में भी देखने को मिला और ऐसा लग रहा था जैसे युद्धक्षेत्र हो. एक महिला ने बताया हमलावरों ने खूब उत्पात मचाया और फर्नीचर भी तोड़ दिये तथा खाना पकाने के बर्तन घर के बाहर फेंक दिये.’ धुलियान के 80 वर्षीय एक व्यक्ति ने कहा, मेरा वक्फ से कोई लेना-देना नहीं है.’’ एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जिले के सूटी, धुलियान, शमशेरगंज और जंगीपुर इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण है. रातभर छापेमारी जारी रही. 12 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.’
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है