प्रतिनिधि, हल्दिया.
दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों होने वाला है. मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे जिले में जैसे उत्सव का माहौल है. पुलिस, सिविक वाॅलंटियर और निजी सुरक्षा गार्डों की मदद से पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जा रही है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए दीघा सहित पूरे जिले में सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी गयी है. जैसे-जैसे मंदिर के उद्घाटन का दिन नजदीक आ रहा है, प्रशासनिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं. मंदिर परिसर ही नहीं, बल्कि पूरे दीघा को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. मंदिर की निगरानी के अलावा 27 अप्रैल से दीघा समुद्र तटों पर भी 24 घंटे कड़ी निगरानी रहेगी.
जिला प्रशासन ने दीघा शंकरपुर विकास बोर्ड कार्यालय से गोताखोरों को बचाव कार्य और निगरानी के लिए आवश्यक उपकरण सौंपे हैं, जिनमें लाइफ जैकेट, एसएआरटी लाइट ट्यूब, रस्सियां आदि शामिल हैं. बताया गया है कि 65 गोताखोरों के साथ एडीआरएफ के जवान भी 27 अप्रैल से दीघा के 14 समुद्र घाटों 24 घंटे संयुक्त रूप से निगरानी करेंगे. सात स्पीडबोट से भी समुद्र तट के पास गश्त लगायी जायेगी.
दीघा शंकरपुर विकास बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी अपूर्व बिश्वास ने कहा कि मंदिर उद्घाटन और व्यवस्था को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बैठक पहले ही हो चुकी हैं. हमने होटल प्रबंधनों से पर्यटकों की सुविधा और स्वच्छता पर जोर देने को कहा है. कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद मंदिर उद्घाटन के लिए मंदिर परिसर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सीसीटीवी निगरानी बढ़ा दी गयी है. दीघा शहर में अतिरिक्त 65 सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गयी है. मंदिर परिसर में ही कुल 52 सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था पहले से है. इसके अलावा मंदिर परिसर में 29 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. वॉच टावर के जरिए भी निगरानी होगी. सहायता केंद्र के साथ-साथ अग्निशमन केंद्र के बगल में अस्थायी आवासों की व्यवस्था की गयी है.
पुलिस अधीक्षक सौम्यदीप भट्टाचार्य ने कहा कि दीघा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के दीघा में जुटने की संभावना है. उनकी सुरक्षा के लिए दीघा के हर चौराहे पर कड़ी चौकसी की व्यवस्था पहले से है. साथ ही जिले के मेचेदा से दीघा तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ायी गयी है. सभी पुलिस स्टेशनों को स्थिति पर सक्रिय रूप से नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है