22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

50 रुपये में मांस खरीदने के विवाद में विक्रेता की हत्या

सोमवार को बिदिरा इलाके में वह मांस बेचने गया था. इलाके के अनीसुर नामक एक व्यक्ति के घर के लोग मांस खरीदने पहुंचे.

विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर मांस बेचता था मृतक डायमंड हार्बर. मांस खरीदने को केंद्र कर हुए विवाद में खरीदार ने मांस विक्रेता की हत्या कर दी. घटना दक्षिण 24 परगना के नोदाखाली थाना क्षेत्र के रानिया बिदिरा इलाके की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक का नाम शेख अब्दुल है. वह साइकिल से विभिन्न इलाकों में घूम कर मांस बेचता था. सोमवार को बिदिरा इलाके में वह मांस बेचने गया था. इलाके के अनीसुर नामक एक व्यक्ति के घर के लोग मांस खरीदने पहुंचे. उन लोगों ने 50 रुपये का मांस देने को कहा. इस पर अब्दुल ने कहा कि 50 रुपये का मांस नहीं दिया जा सकता है. इसे लेकर ही दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. अब्दुल व आनीसुर के बीच मारपीट होने लगी. घटना में मांस विक्रेता अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे मुचिशा ग्रामीण अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अब्दुल के परिवार के लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि शिकायत मिली है. मामले की जांच शुरू की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel