27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज बंगाल भाजपा के सांसदों से मिलेंगे शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सोमवार को दिल्ली में पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य और राज्य के पार्टी सांसद मुलाकात करेंगे.

कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सोमवार को दिल्ली में पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य और राज्य के पार्टी सांसद मुलाकात करेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने रविवार को शाह के साथ होने वाली बैठक की जानकारी दी. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होने का अनुमान है.

सूत्रों के मुताबिक बंगाल भाजपा ने शाह से मिलने का समय मांगा था. बैठक में राज्य के राज्यसभा और लोकसभा के भाजपा सांसद मौजूद रहेंगे. भाजपा सूत्रों के अनुसार, संसद सत्र चल रहा है. लगभग हर दिन तृणमूल सांसद विभिन्न मुद्दों पर पश्चिम बंगाल को केंद्रीय सहायता न मिलने को लेकर संसद के दोनों सदनों में आवाज उठा रहे हैं. तृणमूल सांसद कभी ‘भाषा विवाद’ को लेकर केंद्र को घेरने की कोशिश कर रहे हैं, तो कभी चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर केंद्र पर निशाना साध रहे हैं. बंगाल भाजपा को लगता है कि इन सभी सवालों का जवाब देना जरूरी है. हालांकि, संसद में कौन और कब बोलेगा, यह भाजपा के केंद्रीय स्तर पर तय होता है. बंगाल भाजपा सांसदों के नाम हर दिन वक्ताओं की सूची में नहीं होते.

सूत्रों के अनुसार, आनेवाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संसद में तृणमूल सांसदों द्वारा लगाये गये आरोपों का जवाब देना जरूरी है. तृणमूल ने हाल के दिनों में जिन मुद्दों को लेकर हमलावर हुई है, सोमवार की बैठक में शाह को इन सभी मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी जा सकती है. शमिक ने कहा कि शाह के साथ संगठनात्मक मामलों पर भी चर्चा होगी. शाह को आरजी कर कांड को लेकर मृतक महिला डॉक्टर के परिवार की मांगों के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि मृतक डॉक्टर के माता-पिता हमसे मिलने आये थे. उन्होंने नौ अगस्त को नबान्न अभियान की बात कही है. इस बारे में भी शाह को जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel