27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभेंदु का वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का आरोप

राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल में एक बार फिर वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का मामला उजागर हुआ है.

हुगली. राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल में एक बार फिर वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का मामला उजागर हुआ है. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह बिहार में राष्ट्रीय जनता दल पर मतदाता सूची में गड़बड़ी और फर्जी वोटिंग के आरोप लगते रहे हैं, ठीक वैसी ही तस्वीर अब बंगाल में तृणमूल कांग्रेस शासित इलाकों से सामने आ रही है. शुभेंदु के अनुसार, डानकुनी नगरपालिका के तृणमूल कांग्रेस पार्षद कबिरुल आलम का नाम दो अलग-अलग बूथों में दर्ज है. प्राप्त जानकारी और साक्ष्यों के अनुसार, कबिरुल आलम का नाम एक बार 194/297 नंबर बूथ में क्रम संख्या 169 पर और दूसरी बार 194/291 नंबर बूथ में क्रम संख्या 92 पर है. उन्होंने इस डुप्लीकेट नाम को तृणमूल सरकार द्वारा सत्ता बनाए रखने के लिए मतदाता सूची में मृत, फर्जी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या वोटरों को शामिल करने के आरोपों का हिस्सा बताया. जैसे ही राज्य में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना बनी है, राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गयी है.

विपक्ष के मुताबिक ममता बनर्जी को यह आशंका सता रही है कि अगर यह प्रक्रिया ईमानदारी से लागू होती है, तो लगभग एक करोड़ से अधिक फर्जी वोटरों के नाम सूची से हट सकते हैं, जिससे तृणमूल कांग्रेस के लिए सत्ता में लौटना मुश्किल हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel