23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिषेक के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी नहीं कर पायेंगे शुभेंदु

राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के बारे में कोई भी अपमानजनक टिप्पणी नहीं कर पायेंगे.

कोलकाता. राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के बारे में कोई भी अपमानजनक टिप्पणी नहीं कर पायेंगे. अलीपुर कोर्ट ने अभिषेक द्वारा दायर मामले में अंतरिम निषेधाज्ञा जारी की है. इतना ही नहीं, शुभेंदु से यह भी पूछा गया है कि कोर्ट निषेधाज्ञा क्यों नहीं जारी करेगा? कोर्ट ने अधिकारी को 19 अगस्त तक कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह निषेधाज्ञा उस तारीख तक प्रभावी रहेगी. अभिषेक ने अपने मामले में शुभेंदु द्वारा 26 जून को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का ज़िक्र किया था. उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने डायमंड हार्बर सांसद अभिषेक पर ””””भ्रष्ट”””” होने का आरोप लगाया था. तृणमूल सांसद की अर्जी के अनुसार शुभेंदु ने यह भी दावा किया था कि अभिषेक की वजह से दक्षिण 24 परगना में आतंकवाद बढ़ा है. वह आपराधिक गतिविधियों से जुड़े हैं. जनकल्याणकारी परियोजनाओं में ””””धांधली”””” के आरोप भी लगाये गये थे. हिंसा में भी शामिल होने का आरोप लगाया गया था. अभिषेक ने अपनी याचिका में कहा है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार और झूठे हैं. ऐसी टिप्पणियां उन्हें बदनाम करने के इरादे से की गयी थीं. अभिषेक ने 26 जून के शुभेंदु का वीडियो वाली एक पेन ड्राइव भी अदालत में जमा की. अभिषेक द्वारा दायर मामले की सुनवाई सोमवार को अलीपुर अदालत में हुई. सवाल-जवाब के बाद न्यायाधीश ने अंतरिम निषेधाज्ञा जारी की. इस मामले के बारे में संपर्क करने पर शुभेंदु अधिकारी ने कोई टिप्पणी नहीं की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel