अंधविश्वास ने ली बच्चे की जान
संवाददाता, बशीरहाट.
लाख जागरूकता के बावजूद आज भी ग्रामीण अंचल में लोग अंधविश्वास के चक्कर में आकर जान गवां रहे हैं. मंगलवार को उत्तर 24 परगना के हाड़ोवा थाना के षष्ठीतला ग्राम में नौ साल का मासूम अंधविश्वास की बलि चढ़ गया. सर्पदंश से बीमार एक बच्चे की झाड़-फूंक के चक्कर में जान चली गयी. जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम मनीष मंडल (9) है. बच्चा, घर के पास बगीचे में खेल रहा था, तभी जहरीले सांप ने उसे डस लिया. परिवार के सदस्यों ने उसे अस्पताल व चिकित्सक के पास न ले जाकर उसे घर में ही झाड़-फूंक करायी. इस कारण उसकी हालत बिगड़ती चली गयी. अंत में जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हाड़ोवा थाने की पुलिस ने एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है