27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलजमाव से निजात के लिए किंग्स रोड में हस्ताक्षर अभियान

उत्तर हावड़ा के किंग्स रोड और आसपास के इलाकों में जल-जमाव की समस्या को लेकर रविवार को स्थानीय निवासियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया.

संवाददाता, हावड़ा.

उत्तर हावड़ा के किंग्स रोड और आसपास के इलाकों में जल-जमाव की समस्या को लेकर रविवार को स्थानीय निवासियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. बड़ी संख्या में लोगों ने इस अभियान में हिस्सा लिया. हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि हावड़ा नगर निगम को सौंपी जायेगी. कार्यक्रम के आयोजक व प्रदेश भाजपा नेता उमेश राय ने उत्तर हावड़ा के विधायक गौतम चौधरी पर भेदभाव का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 से 2018 तक गौतम चौधरी हावड़ा नगर निगम के सफाई विभाग के एमएमआइसी थे. 2018 से 2021 तक प्रशासक मंडली के सदस्य रहे और 2021 से विधायक पद संभाल रहे हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें शहर की निकासी व्यवस्था सुधारने का जिम्मा सौंपा, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.

भाजपा नेता ने बताया कि किंग्स रोड के नीचे स्थित ब्रिटिश ड्रेन के नवीनीकरण की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन यह अब तक अधूरा है. वर्ष 2022 में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से सड़क मरम्मत और भूमिगत नालों की सफाई हुई थी, फिर भी हालात जस के तस हैं. उमेश राय ने इस कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसकी ऑडिट कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel