24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश सीमा पर 16.49 लाख की चांदी जब्त

इस अभियान में बीएसएफ ने 16.71 किलोग्राम चांदी के आभूषणों के साथ एक तस्कर को वाहन सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

सीमा पर मोटरसाइकिल की मदद से 16.49 लाख रुपये की 16.71 किलो चांदी की हो रही थी तस्करी की कोशिश कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीएसएफ के दक्षिण बंगाल के 143वीं बटालियन के जवानों ने बिठारी सीमाचौकी पर गुप्त सूचना के आधार पर एक सफल कार्रवाई करते हुए चांदी की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस अभियान में बीएसएफ ने 16.71 किलोग्राम चांदी के आभूषणों के साथ एक तस्कर को वाहन सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जब्त की गयी चांदी की अनुमानित कीमत 16.49 लाख रुपये बतायी गयी है. सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ की 143वीं वाहिनी के जवानों को एक विश्वसनीय स्रोत से जानकारी मिली थी कि बिठारी क्षेत्र में चांदी की तस्करी की संभावना है. इस सूचना के आधार पर संबंधित सीमा चौकी पर तैनात सभी गश्ती दलों और चेक पोस्टों को सतर्क कर दिया गया. 13 जुलाई की सुबह लगभग 10.55 बजे दाहरकांदा गांव की दिशा से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को, जो हाकीमपुर की ओर जा रहा था, जांच के लिए रोका गया. उसके मोटरसाइकिल की गहन यांत्रिक जांच कर उसके अगले और पिछले टायर के ट्यूब के भीतर छिपाकर रखे गये 14 पैकेट चांदी के आभूषण बरामद किये गये. जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्कर को मौके पर ही हिरासत में ले लिया. आगे की पूछताछ के लिए उसे सीमा चौकी हकीमपुर लाया गया. पूछताछ के दौरान पकड़े गये तस्कर ने खुलासा किया कि 13 जुलाई की सुबह उसे बिठारी बाज़ार के बाहरी इलाके में एक भारतीय व्यक्ति से 14 पैकेट चांदी के आभूषण प्राप्त हुए थे, जिन्हें वह हकीमपुर के घोषपाड़ा निवासी एक अन्य व्यक्ति को सौंपने वाला था. इस कार्य के बदले उसे 5 हजार रुपये मिलने वाला था. हालांकि, बीएसएफ जवानों की सतर्कता और तत्परता ने इस तस्करी की कोशिश को पूरी तरह नाकाम कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel