संवाददाता, कोलकाता.
कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा के नारकोटिक सेल की टीम ने हेस्टिंग्स थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में गांजा के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह घटना शनिवार की सुबह करीब 11 बजे की है. बताया जा रहा है कि मुखबिरों से पुलिस को ओड़िशा से महानगर में गांजा तस्करी होने की भनक मिली थी. सूचना मिलते ही अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाया गया.
अभियान के दौरान केपी रोड से छह लोगों को पकड़ा गया. उनके पास से बरामद किये गये बैग से करीब 39 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. आरोपियों के नाम दीपंकर मंडल (28), प्रतीम अधिकारी (27), मृत्युंजय मंडल (36), विश्वजीत भंडारी उर्फ भांडुल (31), रूपक यादव (20 और समीर कयाल (25) है. सभी दक्षिण 24 परगना के अलग-अलग क्षेत्रों के निवासी हैं. नारकोटिक सेल के सब-इंस्पेक्टर विभास साहा द्वारा हेस्टिंग्स थाने में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है