हुगली. बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार बासुदेव मंडल उर्फ बालुसा उर्फ राजकुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. उसकी निशानदेही पर बालागढ़ थाने की पुलिस ने चोरी की छह बाइकें बरामद कर चुकी है.
यह जानकारी हुगली ग्रामीण पुलिस के डीएसपी (क्राइम) अभिजीत सिन्हा महापात्र ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. मौके पर बालागढ़ थाने के प्रभारी सोमदेव पात्र, एसआइ रोहन मल्लिक, मामले के जांच अधिकारी एएसआइ विश्वनाथ दे आदि थे. बालागढ़ थाना अंतर्गत एकतारपुर के माजदिया गांव निवासी 35 वर्षीय बासुदेव मंडल उर्फ बालुसा पर हुगली, नदिया, पूर्व बर्दवान, पूर्व मेदिनीपुर समेत राज्य के कई जिलों में बाइक चोरी के 30 से भी अधिक मामले दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार, 10 मार्च को सेवड़ाफुली जीआरपी थाना परिसर में हुई एक मारपीट की घटना में उसे पकड़ा गया था. तस्वीर देखकर उसकी पहचान की गयी, जिसके बाद पहले कालना थाना और फिर बालागढ़ थाने की पुलिस ने उसे अपने-अपने मामलों में रिमांड पर लिया.
बालागढ़ थाने की टीम ने थाना प्रभारी सोमदेव पात्र के नेतृत्व में अभियुक्त से मिली सूचनाओं की पुष्टि कर अलग-अलग संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और चोरी की छह बाइकें बरामद कीं. पुलिस के अनुसार, पूछताछ में उसने राज्यभर में 100 से भी अधिक बाइक चोरी करने की बात कबूल की है. डीएसपी क्राइम ने कहा कि बासुदेव मंडल राज्य में बाइक चोरी की घटनाओं का मास्टरमाइंड है.
उससे पूछताछ जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है