बिजली विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी
संवाददाता, कोलकाताराज्य में घरेलू उपभोक्ताओं के घर पर फिलहाल स्मार्ट मीटर नहीं लगाये जायेंगे. राज्य सरकार के बिजली विभाग ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों में घरेलू व वाणिज्यिक बिजली उपभाेक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की थी. राज्य के कई जिलाें में पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिस पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि वाणिज्यिक बिल्डिंग व कार्यालय, सरकारी कार्यालय, टेलीकम्यूनिकेशन टावर इत्यादि जैसी जगहों पर सफलतापूर्वक स्मार्ट मीटर लगाने के बाद राज्य के तीन-चार जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत घरेलू उपभोक्ताओं के घर पर स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन कई जिलों में उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया है और इसे लेकर कई शिकायतें की हैं. इसलिए फिलहाल घरेलू उपभाेक्ताओं के घर पर स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है.
राज्य सरकार के इस फैसले पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कटाक्ष किया है और साथ ही उन्होंने बिजली विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति को भी सोशल मीडिया पर साझा किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है