23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तस्करी की घटना नाकाम 3.8 करोड़ के ड्रग्स जब्त

बीएसएफ ने मुर्शिदाबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की कार्रवाई

बीएसएफ ने मुर्शिदाबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की कार्रवाई कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मुर्शिदाबाद स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की घटना को नाकाम करते हुए करीब 3.8 करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स को जब्त किया है. घटना गत शुक्रवार की है. अभियान बीएसएफ की 71वीं बटालियन की ओर से चलाया गया था. जब्त ड्रग्स को संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, सीमा चौकी खंडुआ के बीएसएफ जवानों को गत शुक्रवार की रात तस्करी को लेकर एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर ड्यूटी पर तैनात सभी जवानों को और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया था. रात लगभग 11.30 बजे, ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल ने दो संदिग्ध लोगों की गतिविधि देखी, जो कुछ सामान के साथ भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे थे. महिला कांस्टेबल ने तत्काल टॉर्च से संकेत देते हुए अन्य जवानों को सतर्क किया और तस्करों को चुनौती दी, तस्करों ने महिला कांस्टेबल की चुनौती को अनसुना कर आगे बढ़ना जारी रखा. महिला कांस्टेबल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तस्करों को फिर ललकारा और अपनी पंप एक्शन गन (पीएजी) राइफल से एक हवाई राउंड फायर किया, जिससे दोनों संदिग्ध तस्कर घबरा गये और नजदीकी गांव रानीनगर की ओर भाग खड़े हुए. मौके पर पहुंचे अन्य जवानों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके दौरान मौके से दो बड़े बंडल बरामद हुए, जिन्हें जब्त करके सीमा चौकी लाया गया. बंडलों की जांच करने पर उनके अंदर से प्रतिबंधित मादक पदार्थ मेथाक्वालोन (1.03 किलोग्राम), कोडीन (7.12 किलोग्राम) व 10 डब्बे ब्रुसीन एनहाइड्रस (25 ग्राम प्रत्येक) बरामद हुए जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 3.8 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इन मादक पदार्थों से संबंधित तस्करों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel