दुर्गंध मिलने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को खबर
हावड़ा. डोमजूर थाना अंतर्गत सलप के बटतला इलाके में एक बेटा अपने मां के शव के साथ तीन दिनों तक घर में पड़ा रहा. मकान से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने इसकी खबर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया और बेटे का अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार, वृद्धा माया बोस अपने दृष्टिहीन बेटे के साथ रहती थी. पति की मौत पहले हो चुकी है. दोनों घर से निकलते नहीं थे. गुरुवार को मकान से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा. वृद्धा बिस्तर पर मृत पड़ी थी, जबकि बेटा दूसरे कमरे में था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उल्लेखनीय है कि इसके पहले कोलकाता सहित शिवपुर और बेलूड़ में शव के साथ रहने की घटना कई बार सामने आयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है