कोलकाता. देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रावणी मेला के दौरान देशभर से लाखों भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. इस शुभ अवसर पर देवघर पहुंचने वाले भक्तों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे ने जहां कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है वहीं कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव सुल्तानगंज स्टेशन पर करने का निर्णय लिया.
श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें : 03480/ 03479 जमालपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से 9 अगस्त तक ( 30 फेरे ) चलेगी. 03480 जमालपुर-सुल्तानगंज श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल, जमालपुर स्टेशन से सुबह 9:05 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 10:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. 03479 सुल्तानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल, सुल्तानगंज स्टेशन से सुबह 11:15 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12:40 बजे जमालपुर पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन जमालपुर और सुल्तानगंज के बीच मार्ग में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुकेगी.
03442/03441 जमालपुर-देवघर-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13 जुलाई से 10 अगस्त के मध्य प्रत्येक रविवार को चलेगी. 03442 जमालपुर-देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल जमालपुर से सुबह 05:10 बजे रवाना होगी और उसी दिन सुबह 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी. 03441 देवघर – जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल देवघर से दोपहर 3:45 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 10:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी, 03444/03443 देवघर – गोड्डा – देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13 जुलाई से 10 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी. 03444 देवघर-गोड्डा श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन देवघर से सुबह 10:45 बजे रवाना होकर उसी दिन दोपहर 12:40 बजे गोड्डा पहुंचेगी. 03443 गोड्डा-देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गोड्डा से दोपहर 1:15 बजे रवाना होकर उसी दिन शाम 3:05 बजे देवघर पहुंचेगी.
ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव : निम्नलिखित ट्रेनें मेला अवधि के दौरान नामित दिनों में सुल्तानगंज स्टेशन पर दो (02) मिनट का ठहराव होगा. 15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शाम 5:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी, 15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन रात 12:11 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी, 12253 यशवंतपुर-भागलपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस सुबह 8:04 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी, 12254 भागलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस दोपहर 2:08 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी, 13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:38 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी, 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:50 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी, 3429 मालदा टाउन-आनंद बिहार साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:02 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी और 13430 आनंद बिहार-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस शाम 5:55 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है