23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरियाणा के नये राज्यपाल असीम घोष को शमिक ने दी बधाई

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व नवनियुक्त हरियाणा के राज्यपाल असीम घोष से मिलने के लिए शनिवार सुबह पंचान्नतला स्थित उनके घर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद शमिक भट्टाचार्य पहुंचे. यहां दोनों के बीच बातचीत हुई.

हावड़ा.

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व नवनियुक्त हरियाणा के राज्यपाल असीम घोष से मिलने के लिए शनिवार सुबह पंचान्नतला स्थित उनके घर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद शमिक भट्टाचार्य पहुंचे. यहां दोनों के बीच बातचीत हुई.

श्री भट्टाचार्य ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और उन्हें एक पुस्तक भी भेंट की. बिहार के पारस अस्पताल में हुई गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कोलकाता से होने के बारे में पूछे जाने पर भाजपा सांसद ने कहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे कोलकाता आ गये. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों को बंगाल के कानून व्यवस्था को कोई खौफ नहीं है. राज्य में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है. वहीं, उन्होंने असीम घोष को हरियाणा के राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वह बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं. प्रदेश अध्यक्ष के साथ वह शिक्षक भी रह चुके हैं. मैं उन्हें बधाई देने पहुंचा था.

बंगाल में बेटियां सुरक्षित नहीं : मंगल पांडेय

हावड़ा. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शनिवार को हरियाणा के नये राज्यपाल असीम घोष से मिलने के लिए उनके निवास स्थल पहुंचे और राज्यपाल बनने पर उन्होंने उन्हें बधाई दी. पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बारे में पूछे जाने पर श्री पांडेय ने कहा कि हत्यारे अगर पाताल में भी होंगे, तो बिहार पुलिस उन्हें दबोच लेगी. इस हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी कोलकाता से होने के बारे में उन्होंने कहा कि आरोपियों के संबंध निश्चित तौर पर बंगाल से होंगे, इसलिए वारदात को अंजाम देने के बाद वे लोग यहां छुपे थे. वहीं, बंगाल के बारे में उन्होंने कहा कि यहां की स्थिति बहुत भयावह है. बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. ममता बनर्जी की सरकार में कानून का राज नहीं है. आगामी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की सरकार को यहां की जनता बाहर कर देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel