कोलकाता.
एनआरसी के मुद्दे पर भारतीय मुसलमानों में कोई डर नहीं है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य मंगलवार की रात उत्तर बंगाल के मयनागुड़ी में ये बातें कहीं. कार्यकर्ताओं ने मयनागुड़ी धर्मशाला में नवनिर्वाचित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का अभिनंदन भी किया. वहां मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत सारी बातें सुनी जा रही हैं, लेकिन मैंने कोई घबराहट नहीं देखी. बंगाल से किसी भी हिंदू को बेदखल नहीं किया जा सकता है. जिन भारतीय मुसलमानों के दादा-दादी इसी ज़मीन पर दफ़न हैं, उन्हें कोई ख़तरा नहीं है. कोई भी सरकार उन्हें नहीं हटा सकती. इसके बाद उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, लेकिन जो अवैध रूप से आ रहे हैं, उधर हिंदुओं को पीटा जायेगा, इधर सीएए-एनआरसी के नाम पर ट्रेन में आग लगा दी जायेगी, अब यह सब नहीं चलेगा. इन सबके दिन अब लद गये हैं. भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल का एकमात्र एजेंडा बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को पश्चिम बंगाल में बसाना, उनके नाम मतदाता सूची में शामिल करना और समय-समय पर भाजपा पर हमला करने के लिए उनका इस्तेमाल करना है. उन्होंने कहा, “अगर कोई बंगालियों के खिलाफ है, तो वह कांग्रेस है. नेताजी सुभाष बोस से लेकर आज तक, कांग्रेस ने बंगाल के साथ विश्वासघात किया है. और तृणमूल कांग्रेस का जन्म कांग्रेस की कोख से हुआ है. इसलिए तृणमूल को ऐसा आंदोलन करने का कोई नैतिक या राजनीतिक अधिकार नहीं है.””डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है