कोलकाता. उत्तर बंगाल भाजपा का गढ़ रहा है. लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव, भगवा खेमे ने उत्तर बंगाल से ज्यादा सीटें जीती हैं. इसे देखते हुए भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य अब उत्तर बंगाल के दौरे पर जाने की योजना बनायी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार से तीन दिनों के लिए उत्तर बंगाल का उनका दौरा शुरू होने जा रहा है. वह जिला नेतृत्व के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शमिक पहली बार उत्तर बंगाल जा रहे हैं. सोमवार को वह अलीपुरदुआर पहुंचेंगे. अपने उत्तर बंगाल दौरे पर वह सबसे पहले अलीपुरदुआर के भाजपा नेतृत्व से मिलेंगे. भाजपा अध्यक्ष बुधवार तक उत्तर बंगाल के जिलों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. हालांकि, इस बार उनका उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में कोई कार्यक्रम नहीं है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शमिक ने संदेश दिया कि वह नये और पुराने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी को आगे ले जाना चाहते हैं. यह बैठक उनके संदेश के अनुरूप ही आयोजित की जा रही है.
जिला नेतृत्व को पहले ही सभी पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं को बैठक में लाने का निर्देश दिया जा चुका है. उन्हें आमंत्रित करने के लिए कहा गया है. उन्हें यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि उन्हें उचित सम्मान दिया जाये. भाजपा का मानना है कि बंगाल में तृणमूल को हराने के लिए उसे दक्षिण बंगाल में अपनी सीटें बढ़ाने के साथ-साथ उत्तर बंगाल में भी अपना आधार बनाये रखना होगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के उत्तर बंगाल दौरे पर तंज कसते हुए तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा में पुराने और नये के बीच भयंकर समस्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है