27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़कों की मरम्मत के लिए धन आवंटित करे राज्य: कोर्ट

कलकत्ता हाइकोर्ट ने माॅनसून के दौरान विभिन्न इलाकों में खराब सड़कों और जल-जमाव पर चिंता व्यक्त की है.

तारातला-बजबज सड़क की खराब हालत को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई

संवाददाता, कोलकाताकलकत्ता हाइकोर्ट ने माॅनसून के दौरान विभिन्न इलाकों में खराब सड़कों और जल-जमाव पर चिंता व्यक्त की है. गुरुवार को न्यायाधीश सोमेन सेन और न्यायाधीश स्मिता दास दे की खंडपीठ ने राज्य से कहा : सड़कों की मरम्मत के लिए धन आवंटित करें. आप कई चीजों पर पैसा खर्च कर रहे हैं. पैसा वहीं चला जा रहा है. इसे सही जगह खर्च करें. खंडपीठ ने चेतावनी दी कि अगर दो हफ्ते के भीतर सड़कों की मरम्मत के लिए कदम नहीं उठाये गये, तो अदालत स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी. न्यायाधीश सेन ने टिप्पणी की कि अगर सभी जिला परिषद और लोक निर्माण विभाग काम नहीं करते हैं, तो अदालत को खुद कुछ करना होगा. न्यायाधीश ने टिप्पणी की कि कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में तारातला से बजबज तक की सड़कें भी बहुत खराब हैं. जिलों में स्थिति बहुत खराब है. मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मैंने अखबारों में देखा है कि कैसे मरीजों को एक से दूसरी जगह ले जाना पड़ता है. कोलकाता के तारातला इलाके में एक सड़क की खराब हालत को लेकर हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी थी. गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश सेन ने पाया कि तारातला और बजबज के पूरे इलाके में सड़कों की हालत बेहद खराब है. न्यायाधीश ने राज्य सरकार को दो हफ्ते के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अदालत ने कहा कि जल जमाव के बाद पानी निकालने के लिए पंप पर ज्यादा रुपये खर्च नहीं करने पड़ते हैं. उन्होंने राज्य व कोलकाता नगर निगम को जल निकासी के लिए कदम उठाने का परामर्श दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel