बैरकपुर. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी थाना इलाके में एक बाइक की चोरी हुई थी. नदिया जिले के कृष्णानगर क्षेत्र निवासी शुभ्र ज्योति ने बागुईहाटी थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. घटना गुरुवार को हुई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान की. इसके बाद बागुईहाटी थाने की पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया. उसका नाम स्वागत घोष है. वह बागुईहाटी क्षेत्र का निवासी बताया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी युवक के पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गयी है. गिरफ्तार युवक को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है