हुगली. जिले के पांडुआ ब्लॉक में एक प्राथमिक विद्यालय के मैदान में खेलते समय आठ वर्षीय छात्र प्रदीप मुर्मू को सांप ने डस लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना पांडुआ के भायरा गदाधर निम्न बुनियादी विद्यालय में हुई. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, भायरा गांव का रहने वाला प्रदीप अन्य बच्चों के साथ स्कूल के मैदान में खेल रहा था, तभी उसे सांप ने डस लिया. सहपाठियों ने तुरंत शिक्षकों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद शिक्षक छात्र को तत्काल पांडुआ ग्रामीण अस्पताल ले गये. डॉक्टरों के अनुसार, छात्र की हालत फिलहाल स्थिर है और उसका इलाज जारी है. घटना के बाद छात्र के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. उधर, ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि विद्यालय परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होती है. उनका कहना है कि चारदीवारी के भीतर झाड़ियां और बरसात का जमा पानी रहने के कारण सांपों का आतंक बढ़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है