कोलकाता. मुर्शिदाबाद जिले के सागरपाड़ा इलाके में यूट्यूब देखकर इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने की कोशिश में शनिवार को एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गयी. उसका सपना इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने का था. उस सपने को पूरा करने के लिए उसने शनिवार दोपहर घर पर ही खिलौना कार बनाना शुरू कर दिया. इसी दौरान बिप्लब हाल्दार करंट की चपेट में आ गया. परिजन उसे तुरंत डोमकल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले गये. हालांकि, डॉक्टरों ने बताया कि बिप्लब की अस्पताल लाये जाने से पहले ही मौत हो चुकी थी. खबर मिलने के बाद डोमकल थाने की पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है