कोलकाता. महेशतला की घटना के विरोध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हाथ में तुलसी का पौधा लेकर जुलूस निकाला और सीएम आवास के पास प्रदर्शन किया. वह कालीघाट स्थित सीएम आवास की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया गया. महेशतला की घटना पर सुकांत मजूमदार ने कहा कि महेशतला की घटना बहुत निंदनीय है. महेशतला, हावड़ा, मालदा, मुर्शिदाबाद में जहां भी ऐसी घटनाएं होती हैं, वहां पुलिस के सामने हिंदुओं पर अत्याचार किया जाता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार भविष्य में पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाने की योजना बना रही है. इस घटना में पुलिस पूरी तरह से मूक दर्शक बनी रही. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पुलिस दंगाइयों के सामने हाथ-पैर जोड़कर स्थिति को नियंत्रण में लाने की भीख मांग रही है. उनके सामने सफेद रूमाल लहरा रही है. उन्होंने कहा कि अगर यह भाजपा की सरकार होती तो इस तरह के दंगे को आधे घंटे में शांत किया जा सकता था. सुकांत ने आगे कहा, “अगर पुलिस ने एक गोली चलाई होती, तो स्थिति बहुत पहले ही नियंत्रण में आ गयी होती. क्या उनके पास बंदूकों में गोलियां नहीं हैं? अगर उन्होंने दो गोलियां चलाई होतीं, तो सभी भाग गये होते. लेकिन ममता बनर्जी को मुस्लिम वोट बैंक की ज्यादा जरूरत है. इसीलिए पुलिस ने फायरिंग या लाठीचार्ज कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बंगाल को जमातियों को पट्टे पर दे दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है